अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के माझेरडाबरी ग्राम पंचायत के दक्षिण ढलकर गांव में घुसे भालू को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दक्षिण ढलकर गांव अंतर्गत चेको नदी के किनारे जंगल में भालू को देखा।
भालू को देखकर इलाके में दहशत फैल गई। आनन – फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सुचना पर वन विभाग की बक्सा बाघ परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारीयों ने शुरुआत में जाल बिछाकर भालू को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
इसके बाद भालू को ट्रेंकुलाइज कर काबू में लिया। बक्सा टाइगर रिजर्व के अधिकारी ने कहा कि यह एक पूर्णवयस्क भालू है। भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। प्राथमिक जांच के भालू को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।