15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी अजय देवगन-दीपिका पादुकोण स्टारर सिंघम अगेन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण स्टारर सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी सुपरहिट फ्रेंचाइजी सिंघम का तीसरा पार्ट यानी ‘सिंघम 3’लेकर आ रहे हैं।इससे पहले वर्ष 2011 में प्रदर्शित ‘सिंघम’ और 2014 में प्रदर्शित ‘सिंघम रिटर्न्स’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी।’सिंघम’ में अजय देवगन के साथ काजल अग्रवाल को जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। वहीं ‘सिंघम रिटर्न में अजय के साथ करीना कपूर की जोड़ी नजार आयी थी।

अब ‘सिंघम अगेन’ में अजय के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म सिंघम 3 को लेकर लेटेस्ट जानकारी शेयर की है।उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अगले साल फिल्म सिंघम अगेन 2024 में इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तरण आदर्श ने बताया कि इस साल के अगस्त महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

‘स्लैम डंक’ चीन के बॉक्स ऑफिस चार्ट में सबसे ऊपर

जापान की एनिमेटेड स्पोर्ट्स फिल्म ‘द फर्स्ट स्लैम डंक’ शनिवार को चीनी दैनिक बॉक्स ऑफिस चार्ट में शीर्ष पर रही। रविवार को जारी चाइना मूवी डेटा इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आकड़ों में यह जानकारी दी गयी। यह फिल्म 1990 के दशक में लोकप्रिय “स्लैम डंक” बास्केटबॉल मंगा श्रृंखला का रूपांतरण है, जिसे इसके मूल निर्माता, ताकेहिको इनूए द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। गुरुवार को रिलीज़ हुई, “द फर्स्ट स्लैम डंक” ने शनिवार को 12 करोड़ 77 लाख यूयान (लगभग एक करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर) की कमाई की।

जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस राजस्व 33 करोड़ 90 लाख युआन हो गया। इसके बाद निंटेंडो के मारियो वीडियो गेम फ़्रैंचाइज़ी पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म “द सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी” आई, जिसने शनिवार को 80लाख से अधिक युआन की कमाई की। घरेलू एक्शन कॉमेडी “राइड ऑन” लगभग 80 लाख युआन की दैनिक कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =