भारत-चीन मद्दे पर बोले एयर चीफ मार्शल भदौरिया- हमारी क्षमता जो एक साल पहले थी आज उससे कहीं ज्यादा है

नई दिल्ली। भारत-चीन मुद्दों पर प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के. सिंह भदौरिया ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, एक साल पहले जब ये हुआ था हमने तैनाती की थी। उसके बाद एक साल में हमारी ताकत को कम करने का तो सवाल ही पैदा नहीं है। इस एक साल में हमने भी कदम उठाए हैं और काम किया है। हमारी क्षमता जो एक साल पहले थी आज उससे कहीं ज्यादा है।

भदौरिया ने कहा, इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड पर चर्चा चल रही है। क्षमता बढ़ाने के लिहाज से राफेल और LCA के बाद हमने 2-3 बड़े कदम उठाए हैं उसमें AMCA का सबसे बड़ा है। 5 वीं पीढ़ी का एयरक्राफ्ट जो देश में बनेगा उसका निर्णय ले लिया गया है। इसे DRDO करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 14 =