साउथ के बाद अभिनेत्री कामना शर्मा की नजर बॉलीवुड पर..!

काली दास पाण्डेय, मुंबई। रंगमंच और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी विशिष्ट छवि कायम करने के बाद अभिनेत्री कामना शर्मा दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की मूल निवासी कामना शर्मा को बचपन से ही अभिनय का शौक था लेकिन उसने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। इसके बाद रंगमंच में उन्होंने काम करना शुरू किया और कई प्ले किए हैं जिसमें आषाढ़ का एक दिन, काला घोड़ा, उल्टी सलवार, आधे अधूरे के नाम उल्लेखनीय हैं।

नाटक ‘आषाढ़ का एक दिन’ में उन्होंने रानी प्रियंगुमंजरी @ विद्युतमा की भूमिका निभाई जो कवि कालिदास की पत्नी थी। गायिका ऋचा शर्मा के म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘तेरा धोखा’ में उन्होंने अभिनय किया है। शॉर्ट मूवी ‘सन्डे गर्लफ्रैंड’ में भी उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है। कामना शर्मा ने कई शहरों जैसे जयपुर, चंडीगढ़ आदि में रैम्प वॉक भी किया है। उन्हें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता अक्षय कुमार बेहद पसंद हैं। उन्हें मूवी देखना, डांस करना, एक्टिंग करना और लॉन्ग ड्राइव में अपने दोस्तों संग जाना पसंद है।

कामना कहती हैं कि वह ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहती हैं कि दर्शक उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचाने। साउथ की फिल्मों के लिए अनुबंधित किए जाने के बाद अभिनेत्री कामना शर्मा की नजर बॉलीवुड पर है। इन दिनों उनकी अनाम फिल्म की शूटिंग साउथ में तेजगति से जारी है। शूटिंग कंप्लीट होते ही फिल्म के टाइटल की घोषणा मेकर्स द्वारा कर दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =