कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में करीब एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार शाम से हो रही लगातार बारिश ने लोगों को गर्मी से हल्की राहत दी है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार सुबह बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में सुबह 3:00 बजे तक 5.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इधर पिछले तीन दिनों से तापमान सामान से तीन डिग्री अधिक रह रहा था लेकिन लगातार बारिश के बाद पारा भी लुढका है।
न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्से में भी लगातार बारिश हो रही है।
रविवार तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी बारिश का सिलसिला जारी है। बताया गया है कि समुद्र तल पर निम्नदाब बन रहा है जिसकी वजह से बारिश और बढ़ सकती है।