Afghanistan reached the semi-finals of T20 World Cup for the first time

पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान

किंग्सटाउन : अफगानिस्तान ने सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित आखिरी मैच में बांग्लादेश को आठ रन से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लगभग क्वार्टर फाइनल रहे इस मुकाबले में पल पल पासा पलटता रहा और बारिश ने भी बाधा डाली।

अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई। उसे बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था।

इसके साथ ही पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =