आद्रा : डीपीआरएमएस के एजीएम में नई कमेटी गठित, मुद्दों पर हुआ मंथन

आद्रा । रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, आद्रा डिवीजन का बार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में उपस्थित रेल कर्मचारियों को भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री बलवंत सिंह, संगठन मंत्री प्रताप कुमार पात्रो, कोषाध्यक्ष- कुमार अभिषेक, एन.वी. रमना आदि ने संबोधित किया। इस क्रम में पुरानी कमिटी भंग कर नयी मंडल कमिटी का गठन किया गया है।

मंडल अध्यक्ष- बी. कृष्णा (आद्रा), कार्यकारी अध्यक्ष- निखिल चटर्जी (आद्रा), मंडल सचिव- शिव धारी सिंह (चांडिल), उपाध्यक्ष- बनवारी सिंह (बोकारो), मलय कुमार राय (बोकारो), दिलीप गोरांई (पुरुलिया), सुमन मलाला (बांकुड़ा), सहायक मंडल सचिव – तारकेश्वर (आद्रा), कमलेश कुमार सिंह (बोकारो), अपूर्व कुमार महतो (पुरूलिया), परमेश्वर (आद्रा), कोषाध्यक्ष- दीपक सामंत (आद्रा) संगठन मंत्री- रंजय कुमार शर्मा (बांकुड़ा) सहायक संगठन मंत्री- कृष्ण नंदन केसरी।

कार्यकारिणी सदस्य- सपन बाउरी, एस के गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, शंकर सिंह, संजय कुमार, राजेश गोरांई।
वक्ताओं ने कहा कि रेल कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को वरीयता देते हुए भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा जल्दी तैयार की जाएगी। पदाधिकारियों को अभी से इसके क्रियान्वयन में जुट जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =