सब्जियों के दाम नियंत्रित करने के लिए बाजार-बाजार घूम रहे प्रशासनिक अधिकारी

  • अलग-अलग बाजारों में बदले दर से बिक रही सब्जियां

दुर्गेश शुक्ला / अमितेश ओझा, खड़गपुर : जंगल महल समेत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न बाजारों में इन दिनों पुलिस व जनप्रतिनिधियों संग प्रशासनिक अधिकारियों की टीम घूम-घूम कर सब्जियों के दाम नियंत्रित करने का प्रयास करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। कहीं अहले सुबह तो कहीं देर शाम अधिकारी बाजार-बाजार घूम कर दुकानदारों से कीमतें पूछ रहे हैं।

खरीददारों से भी पूछताछ कर भाव की सत्यता जानने का प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में शनिवार की सुबह खड़गपुर की नगरपालिका चेयर पर्सन कल्याणी घोष ने शहर के गोल बाजार सब्जी मार्केट में घूम-घूम कर दुकानदारों से सब्जियों के दाम पूछे। आंकड़ों का मिलान किया।

दूसरी ओर मेदिनीपुर शहर के राजा बाजार, स्कूल बाजार, गेट बाजार, कोतवाली बाजार समेत अन्य बाजारों में प्रशासनिक अधिकारियों व डीआइबी की संयुक्त टीम ने सब्जियों के दाम को लेकर पूछताछ शुरू की।

इधर झाड़ग्राम में भी महकमा शासक ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधि व पुलिस के साथ सब्जी बाजार का औचक निरीक्षण करते हुए स्थिति को जानने का प्रयास किया।

इस दौरान एक ही शहर के अलग-अलग बाजारों में सब्जियों के दाम भी अलग-अलग होने को लेकर अधिकारियों से इस भिन्नता को समझने का प्रयास किया। दामों में एकरूपता नहीं होने के कारण दुकानदारों को भी सचेत किया गया।

दूसरी ओर, दुकानदारों का कहना था कि थोक व्यापारियों से जिस दर से सामान खरीदा है, उसी के अनुरूप वह दाम निर्धारित कर बेच रहे हैं। इधर ग्रामांचल में सब्जी किसानों का कहना है कि हम लोगों से थोक करोबारी न्यूनतम दर से खरीदारी कर बाजार में ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + one =