एडमस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आईसीए व आईसीएसी में लहराया परचम

कोलकाता : बंगाल के नामी गिरामी स्कूलों में शुमार एडमस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल से आईसीएसई और आईएससी दोनों कक्षाओं में स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीएसई में स्कूल के 254 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी औऱ सभी सफल रहे।

आईएससी के 70 परिक्षार्थियों को 90-100 प्रतिशत अंक मिले। वहीं 116 परिक्षार्थियों को 8089 प्रतिशत अंक मिले। स्कूल में सर्वाधिक अंक ऋतब्रत चक्रवर्ती (ह्मूनिटिज, 99.5 प्रतिशत) अनुष्का विश्वास और श्रुति अग्रवाल को संयुक्त रूप से 98 प्रतिशत अंक (विज्ञान) तथा मेहित सुराना (कॉमर्स) को 97 प्रतिशत अंक मिले।

आईसीएसई में 268 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी सफल रहे। इनमें से 103 परिक्षार्थियों को 90-100 प्रतिशत अंक मिले। वहीं 92 परीक्षार्थियों को 80-89 प्रतिशत अंक मिले। स्कूल टॉपर पृथा रॉय (98.38 प्रतिशत), उमंग अग्रवाल (98.6 प्रतिशत) रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − two =