सबंग में मनाया गया आदिवासी संग्राम दिवस

सबंग पंचायत समिति की ओर से रविवार को विश्व आदिवासी व शहीद दिवस का पालन किया गया . स्थानीय चांदकुड़ी यूनियन हाई स्कूल प्रांगण में समारोह पूर्वक कार्य क्रम आयोजित किया गया . घ्वाजारोहण विधायक गीता भुइयां ने किया . इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में सांसद मानस भुइयां , अमल कुमार पंडा , हाजरा बीबी , विकास भुइयां , लक्ष्मी कांत हेम्बर्म , शेख अबु कलाम बख्श आदि प्रमुख रहे .

अपने संबोधन में सांसद डॉ मानस भुइयां ने कहा कि स्थानीय विधायक गीता भुइयां अरसे से सबंग में आदिवासियों के लिए कल्चरल सेंटर बनाने की मांग करती आ रही है . शासन और सरकार के अनुमोदन से आदिवासियों में हर्ष व्याप्त है . हम जिला प्रशासन और सरकार के आभारी हैं .सबंग के विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से विधायक और सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया गया . भुइयां ने भी आदिवासी हित में सदैव प्रयत्न शील रहने का वादा किया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 10 =