कोलकाता। कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुर्शिदाबाद में 10 किलोमीटर के अंतराल पर टोल टैक्स वसूलने पर पत्र लिखा और दावा किया कि यह अवैध रूप से किया जा रहा है। पत्र में अधीर रंजन ने कहा कि हुनाखली के भैरब ब्रिज और बालीघाट के नलिनी बागची ब्रिज पर अवैध टोल टैक्स वसूला जा रहा है. दोनों पुलों के बीच की दूरी महज दस किलोमीटर है।
पत्र में कहा गया है, “मैं यह देखकर वास्तव में स्तब्ध हूं कि स्थानीय पुलिस के एक हिस्से की मदद और सहयोग से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के तथाकथित नेताओं द्वारा दिन के उजाले में इन अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।” वह आगे लिखते हैं कि ऐसा लगता है कि राज्य “एक अद्भुत मशीन में परिवर्तित हो गया है जिसके द्वारा नेताओं द्वारा सभी अवैध और भ्रष्ट गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है”।