अदाकारा शर्लिन चोपड़ा को मिला ‘दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड’

काली दास पाण्डेय, मुंबई। ‘टाइम पास’, ‘नॉटी बॉय’, ‘रेड स्वस्ति, ‘कामसूत्र’ ‘रक़ीब’, ‘गेम’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अदाकारा शर्लिन चोपड़ा को पिछले दिनों दुबई में ‘दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड’ से नवाजा गया है। शर्लिन चोपड़ा कई वर्षों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जुड़ी हैं और उन्हें उनके योगदान के लिए यह खिताब दिया गया है। इसके बाद वो बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गई हैं।

11फरवरी 1984 को हैदराबाद में जन्मी शर्लिन चोपड़ा बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं, न केवल इसलिए क्योंकि उनके दिवंगत पिता एक डॉक्टर थे, बल्कि इसलिए भी क्योंकि वह मेडिकल साइंस में वो रूचि रखती थीं लेकिन जब उन्हें ‘मिस आंध्रा’ का ख़िताब मिला तो उन्होंने अपना ट्रैक चेंज किया और मॉडलिंग के क्षेत्र में एक्टिव हो गईं।

शर्लिन चोपड़ा एक भारतीय अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सुपर मॉडल हैं, जो प्रसिद्ध ‘प्लेबॉय’ मैगज़ीन के कवर पर छपने वाली पहली भारतीय हैं। शर्लिन चोपड़ा कई तेलुगु फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। शर्लिन चोपड़ा ‘बिग बॉस 3’ में भी नजर आई थीं। शर्लिन ने एमटीवी स्प्लिट्सविला का ‘सीज़न 6’ को होस्ट किया था। शर्लिन चोपड़ा ने कई संगीत एल्बम में भी काम किया है। शर्लिन चोपड़ा ‘बैड गर्ल’, ‘वोट डाल’ और ‘क़तार’ जैसी कई सुपर हिट म्यूज़िक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। शर्लिन चोपड़ा ‘माया’, ‘द लास्ट विश’, ‘शी किल्स’ और ‘डर्टी लव’ सहित कई शॉर्ट फिल्मों में केंद्रीय भूमिका में दिखाई दी है। फिलवक्त शर्लिन चोपड़ा अपने इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी शानदार तस्वीरों और वीडियोस् ने उन्हें एक ऑनलाइन स्टार बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =