नए म्यूजिकल वीडिओ को लेकर उत्साहित हैं अभिनेत्री बबिता मिश्रा

मुंबई (अनिल बेदाग) : अभिनेत्री बबिता मिश्रा का नया म्यूजिक वीडियो सॉन्ग जल्द ही आने वाला है, जिसको लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। यह गीत पुराने सुपरहिट गीत एक हसीना थी का रीमिक्स वर्जन है। बबिता हिंदी और भोजपुरी फिल्म्स में अभिनय कर चुकी है।

उनकी आगामी हिंदी फिल्म की शूटिंग अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगी। इनकी पहली भोजपुरी फिल्म हर्रादार रिवेंज ऑफ डेथ है जिसमें बबिता ने डबल रोल निभाया था।

वह क्राइम अलर्ट सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं। सीरियल, वेबसीरिज, शार्ट मूवी और एड फिल्म्स में वह अभिनय कर रही है और अभी उनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं। गुजराती फिल्म्स में वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।

Actress Babita Mishra is excited about the new musical video

बबिता मिश्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर से है और विगत कई वर्षों से मुम्बई में रह रही हैं।

बबिता अपनी ग्रेजुएशन पूरी करके अपने सपने को साकार करने के लिए बॉलीवुड में आ गयी। बचपन से उनकी इच्छा रही कि वह एक अभिनेत्री बने। डांस में वह माहिर तो थी मगर अपनी एक्टिंग स्किल बढ़ाने के लिये उन्होंने एक्टिंग क्लास भी जॉइन किया और अपने लक्ष्य को पाने में जुट गई।

अपनी मेहनत और लगन के बलबूते उन्हें काम मिलता गया और वह अपने मुकाम में आगे बढ़ती रही। बबिता मिस गोरखपुर और मिस यूपी अवॉर्ड से सम्मानित हुई हैं।

ट्रेवलिंग, डांसिंग और कुकिंग उन्हें बेहद पसंद है। उनकी इच्छा है कि निकट भविष्य में अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ आगे बढ़ते रहेंगी। संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम करने की उनकी दृढ़ इच्छा है।

Actress Babita Mishra is excited about the new musical video

बबिता मिश्रा कहती है कि किसी भी चीज के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये। धैर्य रखें और उस चीज की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही अपना निर्णय ले।

मायानगरी में नवागंतुको के लिए एक माया का जाल फैला हुआ है जिसको अपनी सूझबूझ से हटाया जा सकता है। लालच और प्रलोभन देने वालों की कोई कमी नहीं है। मुखौटे के पीछे के चेहरे को जिसने पहचानने की कला जिसने सीख ली उसे कोई धोखा नहीं दे सकता।

अपने काम के प्रति ईमानदार रहें। सपने देखें मगर सपनों को पूरा करने के लिए पहले आर्थिक रूप से सम्पन्न हो जाएं और धैर्य रखें हर किसी का सपना जरुर पूरा होगा और सफलता जरूर मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + nineteen =