Actor Akshay Kumar announced the film 'Bhoot Bangla' on his birthday

अभिनेता अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर किया फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान

यी दिल्ली : अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी अगामी फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान कर दिया। अभिनेता ने जानकारी दी कि वह निर्देशक प्रियदर्शन के साथ मिलकर ‘भूत बंगला’ पर काम करने वाले हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

अभिनेता अक्षय कुमार को आखिरी बार 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘खेल खेल में’ में देखा गया था, जिसके बाद अब उन्होंने अपने 57वें जन्मदिन के अवसर पर यह जानकारी साझा की है।

हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ में अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद एक साथ काम करेंगे। उनकी आखिरी फिल्म 2010 में आई राजनीतिक व्यंग्य आधारित ‘खट्टा मीठा’ थी।

अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बंगला’ के ‘फर्स्ट लुक’ के साथ मना रहा हूं। मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’

‘भूत बंगला’ का निर्माण ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड’ द्वारा ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के सहयोग से किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − seven =