तमलुक में एबीवीपी का बांग्ला बचाओ आंदोलन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बांग्ला बचाओ आंदोलन का आह्वान करते हुए जुलूस निकाला। जिले के विभिन्न भागों से आए करीब एक हजार छात्र – छात्राओं की उपस्थिति में रैली व पथसभा हुई। रैली में संगठन के महासचिव अभिजीत विश्वास , जिला सह प्रमुख चंद्रशेखर पयड़ा तथा जिला संयोजक हिरणमय धाड़ा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पथसभा को संबोधित करते हुए अभिजीत विश्वास ने कहा कि प्रदेश की विधि व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। नारी सुरक्षा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।

जिला सह प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि जिले में बेरोजगारी का संकट चरम पर है। अविलंब कुछ न किए जाने पर समस्या गंभीर हो सकती है। इसके लिए तत्काल रिक्त पदों पर बहाली करनी होगी। पाशर्व शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए संगठन की ओर से अविलंब उनकी मांगे माने जाने का आह्वान किया गया । मांगें अनसुनी किए जाने पर बड़े स्तर पर जनांदोलन छेड़ने की हुंकार भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 4 =