महीने के अंत में डायमंड हार्बर में प्रशासनिक बैठक करेंगे अभिषेक

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी इस महीने के अंत में अपने संसदीय क्षेत्र में प्रशासनिक बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उनकी यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वैसे तो राज्य में पहले पंचायत चुनाव होने हैं लेकिन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से ही तृणमूल कांग्रेस मोहरे सजाने में जुट गई है। पार्टी के महासचिव अभिषेक ममता के बाद तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं।

उनके संसदीय क्षेत्र में पिछले चार सालों में क्या कुछ विकास वाले कार्य हुए हैं और कौन-कौन से कार्य बाकी हैं, इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक होगी। उनके लोकसभा के अंतर्गत 7 विधानसभा केंद्र भी हैं। इसमें सभी विधायकों, जिला परिषद के सभी सदस्यों, पंचायत समिति के सदस्यों, नगरपालिका अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों सहित जिला पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शामिल होने को कहा गया है। इसके पहले हाल ही में पिछले साल 14 नवंबर को उन्होंने रविंद्र भवन में इसी तरह की बैठक की थी।

सूत्रों ने बताया है कि अभिषेक बनर्जी 17 और 18 जनवरी को मेघालय सफर पर जाएंगे। उसके बाद जब वह बंगाल लौटेंगे तो इसी महीने के अंतिम सप्ताह में बैठक होगी। कुछ दिनों पहले अभिषेक बनर्जी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में अपना पर्सनल नंबर दिया था और उसे हेल्पलाइन नंबर के तौर पर इस्तेमाल करने को कहा था। इससे लोगों को कितना लाभ हुआ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई योजनाएं कितने लोगों को मिली हैं और उनकी पहल पर किए गए विकास कार्यों में क्या कुछ पूरा हुआ है और क्या बाकी है, इस बारे में विस्तार से चर्चा होगी। वह कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =