कोलकाता। पिछले हफ्ते कई दिनों तक विधानसभा ”चोर-चोर” के नारों और जवाबी नारों से गूंजती रही। खास तौर पर भाजपा विधायकों ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को इशारे-इशारे में पॉकेटमार कहा है।
अभिषेक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो सबसे ज्यादा चोर-चोर चिल्लाता था, उसे टीवी पर कागज में लपेटकर रिश्वत लेते देखा गया है। इसके बाद अभिषेक ने बचपन के एक किस्से का जिक्र किया। तृणमूल सांसद ने कहा कि जब हम बच्चे थे तो सुनते थे, जेबकतरे, जेब काटने के बाद चले जाते थे और चिल्लाते थे कि वे चोर हैं!
अभिषेक ने कहा कि 2021 के चुनाव परिणाम के दो सप्ताह के भीतर, सुब्रत मुखर्जी (दिवंगत), फिरहाद हकीम, मदन मित्रा को नारद मामले में गिरफ्तार किया गया था! जो सबसे ज्यादा चिल्लाता है उसका नाम भी केस में है। कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।