मेदिनीपुर अदालत परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” का हुआ शुभारंभ

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 5 जून को पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी। मेदिनीपुर न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार दास ने शुक्रवार को अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिव्येंदु नाथ एवं अन्य न्यायाधीश इस अवसर पर उपस्थित थे। पर्यावरणविद् अरिंदम भौमिक द्वारा दान किए गए फूलों के पेड़ लगाए गए। पौधे हैं ताबिबुइया रसिया, ताबिबुइया अर्जेंटिया और नील ब्लैकथॉर्न।

इन सभी पेड़ों के फूलों की असाधारण सुंदरता को देखकर न्यायाधीश संजयकुमार दास ने अरिंदम भौमिक से पूछा कि क्या ये फूल सचमुच हमारे क्षेत्र में होंगे? परोपकारी वासुदेव चक्रवर्ती ने कहा कि हमारे जिले में लगाये गये इन सभी पेड़ों में फूल आ चुके हैं।

मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार दास ने अनुरोध किया कि अरिंदम भौमिक ये सभी पेड़ अपने बंगले में भी लगाएं।

"A tree in the name of mother" inaugurated in Medinipur court complex

साथ ही मादपुर मनसा मंदिर से श्यामल बेरा द्वारा लाया गया बकुल वृक्ष भी लगाया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिव्येंदु नाथ ने कहा कि – “हम हर साल पेड़ लगाते हैं। शायद राज्य के किसी अन्य न्यायालय में हमारे न्यायालय परिसर में इतने पेड़ नहीं हैं”।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 11 =