A resolution for social concern was taken in the 19th General Assembly of Kharagpur Citizen Forum

खड़गपुर सिटीजन फोरम की 19 वीं महासभा में लिया सामाजिक सरोकार का संकल्प

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था खड़गपुर सिटीजन फोरम की 19वीं वार्षिक महासभा शहर के के सी एफ पार्क में आयोजित की गई। जिसमे 2024 -25 की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। महासभा में जगदीश प्रसाद अग्रवाल सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए।

विजय कांत सिंह महासचिव , राधामोहन खंडेलवाल कोषाध्यक्ष,  पी कोटेश्वर राव चेयरमैन, बनवारीलाल खंडेलवाल, नव कांत मंडल, मनोरंजन साह वाइस प्रेसिडेंट, दीपक कुमार शर्मा,डॉ . मनोज कुमार राय सयुक ् त सचिव,एवम गिरधारी लाल रूंगटा, बी. प्रभाकर राव,एस अशोक कुमार, सदानंद शर्मा सहलाकर समिति में नियुक्त किए गए।

वक्ताओं ने कहा कि खड़गपुर सिटीजन फोरम  सदा समाजसेवा के कार्यों में लगी रहती है। जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण , आंखों का ऑपरेशन, हेल्थ केयर जैसे कार्य करती रहती है। यह क्रम हमें भविष्य में भी बनाए रखना होगा।

इसके लिए संसाधनों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अच्छे कार्यों के लिए सहयोग मिल ही जाता है। सदस्य शुरू से ही इसके प्रति कृत संकल्पित रहे हैं।  भविष्य के लिए भी हमें उत्साह बनाए रखना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − four =