तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में हर साल की तरह इस वर्ष भी विश्व कविता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में ‘मेदिनीपुर के युवा कवियों’ ने भाग लिया I उनके लिए ‘युवा’ का मतलब उम्र से नहीं, दिमाग से है I
21 मार्च विश्व कविता दिवस है। कवियों के संगठन ने इस दिन को खास तरीके से मनाया I रंग-बिरंगे झंडों और काव्य पंक्तियों वाली तख्तियों के साथ मार्च निकाला गयाI आयोजन काव्य पाठ एवं सस्वर पाठन का था।
जुलूस की शुरुआत मेदिनीपुर शहर के पंचुरचक स्थित रवीन्द्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी I इसका समापन विद्यासागर हॉल में नजरुल मूर्ति के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दिन आयोजकों द्वारा माइकल मधुसूदन दत्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। मार्च में कवियों, कविता प्रेमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया।
प्रमुख संगीत कलाकार जयंत साहा, संस्कृति प्रेमी तापस सिन्हा, कवि अचिंत्य नंदी, अभिनंदन मुखोपाध्याय, सिद्धार्थ संतरा, अजंता रॉय, मंगल हाजरा, आमिर हमजा, सजल महापात्र, शायरी चक्रवर्ती, निसर्ग निर्णय महतो, आगमणि कर मिश्रा आदि इसमें उपस्थित रहे ।ध्यान दें कि यूनेस्को की घोषणा के अनुसार, 1999 से 21 मार्च को पूरी दुनिया में कविता दिवस के रूप में मनाया जाता है I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।