कोलकाता: बीरभूम जिले के नानूर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना नानूर के दासपाड़ा इलाके की है। परिवार सूत्रों के मुताबिक, सदानंद दास सुबह सब्जी बेचने के बाद घर वापस लौट रहा था उसी वक्त पड़ोसी बापी दास ने उस पर जानलेवा हमला किया।
फावड़ा से उसके सर पर दे मारा जिससे उसकी आंखें बाहर निकल गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बापी दास ने उसकी बॉडी को पास के एक पोखर मे फेक दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ।
लोगों को जब पता लगा तब आसपास के लोगों ने सदानंद के बॉडी को पोखर से बाहर निकाल कर नानूर ब्लॉक प्राथमिक अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत बताया। इसके बाद इलाके मे हड़कंप मच गया।
इधर खबर मिलते ही नानूर थाना के पुलिस ने आरोपी बापी दास को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के लिए सदानंद के लाश को बोलपुर सदर अस्पताल मे भेजा जाएगा। लेकिन इस हत्या का क्या बजहा रही होगी, क्यूं आरोपी ने सदानंद का हत्या किया इस बारे मे परिवारवालों को कुछ नहीं पता। मामले की जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।