कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कल्याणी कस्बे में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक एम्बुलेंस चालक है और 13 वर्षीय पीड़िता का पड़ोसी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम की है और नाबालिग के परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता के परिवार ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने नाबालिग को धमकी भी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।