पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1, आईआईटी खड़गपुर में 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई शानदार विदाई

खड़गपुर। 11 फरवरी 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 खड़गपुर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं शिक्षकों की देखरेख में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा की गईं, जिन्होंने अपने सीनियर्स को यादगार विदाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, विद्यार्थियों को पुष्प एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। अन्नेशा सरकार द्वारा ओडिसी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। नबनीता दास पीजीटी बॉयोटेक ने बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक सुझाव दिए और छात्रों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी। प्रदीप कुमार दे खेल शिक्षक ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों व विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन विदाई संदेश और स्मृति चिह्न वितरण के साथ हुआ। प्रभारी प्राचार्या साथी मजूमदार ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन सभी के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + five =