तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले के सांकराइल साहित्य परिषद का 17वां स्थापना दिवस और 16वां वार्षिकोत्सव महालया के शुभ दिन और महात्मा गांधी के जन्मदिन पर रोहिणी के बीडीओ कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर और कोलकाता के 130 कवियों और लेखकों ने भाग लिया। सब ने कविताएँ, गीत और कहानियाँ सुनाई ।
झाड़ग्राम के सांसद और पद्मश्री व बंगभूषण पुरस्कार प्राप्त कवि, सांसद कालीपद सोरेन खेरवाल, झाड़ग्राम जिला परिषद के अध्यक्ष कवि चिन्मयी मरांडी, झाड़ग्राम जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिष्ठित सांस्कृतिक व्यक्तित्व अंजलि रॉय दलोई, जिला परिषद सदस्य और प्रख्यात साहित्यिक विचारधारा वाले व्यक्तित्व, सांकराइल ब्लॉक के कमलाकांत राऊत बीडीओ रोहन घोष, सांकराइल पंचायत समिति के अध्यक्ष झुनु बेरा,
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कवि, लखन किस्कू , प्रख्यात रवीन्द्र संगीत कलाकार, अमित कुमार मंडल, प्रख्यात कवि और पत्रकार अखिल बंधु महापात्र, सांकराइल साहित्य परिषद के मुख्य सलाहकार.सर्वेश्वर महापात्र आदि इस समारोह मैं उपस्थित रहने वाले व्यक्तित्वों में शामिल थे I
इस वर्ष का सांकराइल साहित्य सम्मान प्रख्यात कवि एवं लोक संस्कृति शोधकर्ता प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत पालुई, प्रसिद्ध कवि और चिकित्सक डॉ. शांतनु पात्रा, प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार पद्म श्री और बंगविभूषण प्राप्तकर्ता कालीपद सोरेन खेरवाल और प्रसिद्ध कवि हीरक कुमार दत्ता को दिया गया I
सांकराइल साहित्य परिषद के अध्यक्ष, प्रख्यात कवि और संचालक प्रदीप कुमार माईती ने समारोह की अध्यक्षता की।
सांकराइल साहित्य परिषद की ओर से खगेन जाना, मिहिर कुमार दंडपत, सर्वेश्वर महापात्र, मानस दास, हरेंद्रनाथ भौमिक, गौतम सारंगी, कौशिक डे, देबाशीष बेरा और कई अन्य कवि उपस्थित थे।
इस दिन सांकराइल साहित्य परिषद के मुखपात्र गौतम शारंगी द्वारा संपादित ‘अन्यकलम’ साहित्यिक पत्रिका और प्रदीप कुमार माईती द्वारा संपादित “लिपिका” (24वां शारदीय अंक) का आधिकारिक प्रकाशन हुआ I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।