यूपी के बहराइच में एक कार पेड़ से टकराई, 4 की मौत, 6 घायल

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच-सीतापुर रमपुरवा के निकट बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार से सिद्घार्थ नगर के तेतरा बाजार जा रही कार में 10 लोग सवार थे। बहराइच-सीतापुर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गये। जहां दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफ र किया गया है। शेष को अस्तपाल ले जाया गया। कार सवार हरिद्वार से वापस सिद्घार्थनगर जिले के तेतरी थाना के पुरानी नौगढ़ गांव अपने घर जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =