तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारी, बंगाल वालंटियर्स के सदस्य और मेदिनीपुर शहर के नायक विमल दासगुप्ता का 115 वां जन्मदिन मेदिनीपुर समन्वय संगठन की मेदिनीपुर टाउन क्षेत्रीय इकाई की पहल पर उचित सम्मान के साथ मनाया गया।
आज सुबह विमल दासगुप्ता के पुत्र रंजीत दासगुप्ता ने मेदिनीपुर कॉलेज-कॉलेजिएट स्कूल के मैदान से सटे स्थान पर क्रांतिकारी विमल दासगुप्ता की पूर्ण आकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
यूनिट की सलाहकार परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर जगबंधु अधिकारी, यूनिट के उपाध्यक्ष, अमिताभ दास, सविता मन्ना, यूनिट सचिव मृत्युंजय खाटुआ, सह-सचिव, तारापद बारिक, देवी प्रसाद नंदी,
कार्यकारी समिति के सदस्य सुदीप कुमार खांडा, डॉ. असीम कुमार मैती, शंकर चंद्र सेन, देवजीत जाना, यूनिट सदस्य पूर्व बैंक अधिकारी अनादि कुमार जाना, यूनिट कोषाध्यक्ष डॉ. अरूप कुमार दास और अन्य उपस्थित रहे।
इसके अलावा विमल दासगुप्ता स्मृति समिति द्वारा भी इस दिन को सम्मानपूर्वक मनाया गया। प्रोफेसर जगबंधु अधिकारी, पंचानन प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अरिंदम भौमिक की पहल पर मेदिनीपुर.इन की ओर से भी यह दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।