Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। पुलिस ने भाजपा दार्जिलिंग महकमा के संगठनात्मक सचिव और रिंबिक स्कूल के शिक्षक बिजनबाड़ी परबुंग बस्ती सुंबुक निवासी अरुण प्रधान के निजी वाहन से 10 लाख रुपये जब्त किए है। अरुण प्रधान भी उसी कार में थे। इतने पैसे के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो अरुण प्रधान ठीक से नहीं बता सके।
इसके बाद पुलिस ने प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इतना पैसा कहां से आया और किस लिए अरुण प्रधान ने इस रुपये को अपने पास रखा था। पुलिस ने रूपये भी जब्त कर लिए हैं।
बता दें कि, देश भर में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 50000 रुपये से कम नकदी साथ लेकर चलने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है, लेकिन 50000 से अधिक की नकदी साथ लेकर चलने के लिए दस्तावेज साथ में होना जरूरी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।