कोलकाता : पूर्वी भारत के सबसे बड़े हिन्दी बौद्धिक मंथन ‘सन्मार्ग वाद संवाद-2021’ का आयोजन शनिवार को बंगाल रोइंग क्लब में किया गया। सन्मार्ग वाद संवाद के दूसरे संस्करण का विषय था “हिन्दू बोले हिन्दी”। इस विषय पर देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें। प्रमुख वक्ताओं में वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं पूर्व राज्यपाल तथागत राय, वरिष्ठ पत्रकार एवं बुद्धिजीवी डॉ. आशीष कंधवे, इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास, कहानीकार एवं कवि आरजे वशिष्ठ, पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक आयोग के आमंत्रित सदस्य एवं बौद्ध व्यक्तित्व डॉ. भिक्खु (श्रमण) और फैशन डिजायनर एवं एलजीबीटी समुदाय के मुखर पैरोकार नील शामिल रहे। “हिंदू बोले हिंदी” विषय पर आयोजित सत्र में भाग लेने वाले सभी बुद्धिजीवियों ने एकमत से कहा कि हिंदी सभी धर्मों के लोग बोलते हैं यह केवल एक धर्म की भाषा नहीं है। मंथन का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज्ञा लोईवाल किया।