तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर 1 ब्लॉक के 4 नंबर कलाईकुंडा ग्राम पंचायत के अंतर्गत रिशा गांव में महिलाओं द्वारा आयोजित सार्वभौमिक बसंती दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महासप्तमी तिथि पर स्थानीय कृष्णानगर जूनियर हाई स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 14 महिलाओं सहित 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस दिन खड़गपुर उप-जिला अस्पताल रक्त केंद्र प्राधिकरण ने शिविर में रक्त एकत्र किया।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन एवं संचालन में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी निताई चंद्र कारक एवं विद्यालय के शिक्षक गोराचंद प्रधान, पूजा समिति के अध्यक्ष चंपा कारक, संपदिका कृष्णा प्रधान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर पूजा समिति के कर्मचारी व सदस्य उपस्थित थे।
पूजा के अवसर पर मंगलवार महाअष्टमी तिथि को मेदिनीपुर रोटरी आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही हर शाम विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।