- ‘अपनी राजनीति के लिए इतिहास खराब न करें…’
Kolkata Hindi News, कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बताने वाली बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर अब नेताजी के परिवार के एक सदस्य ने सवाल खड़ा किया है। नेताजी के पोते और पूर्व बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने कंगना के बयान को नेताजी की विरासत से छेड़छाड़ बताया है।
अदाकारा से नेता बनीं कंगना रनौत को फटकार लगाते हुए, चंद्र कुमार बोस ने कहा कि कंगना का बयान इतिहास को विकृत करने और राजनीतिक लाभ के लिए बोस की विरासत में हेरफेर करने का प्रयास है। इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
‘नेहरू भारत के पहले पीएम थे’ रानौत ने हाल ही में यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया था कि बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। इस दावे का खंडन करते हुए बोस के पोते, चंद्र बोस ने कहा ‘बंगाल और पंजाब के विभाजन के बाद नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। यह इतिहास है। इसे कोई नहीं बदल सकता।’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।