पापमोचनी एकादशी व्रत कब रखा जाएगा, जानें महत्व और पूजा विधि

वाराणसी। पापमोचनी एकादशी 2024: इस वर्ष दिन शुक्रवार, 05 अप्रैल 2024 को पापमोचिनी एकादशी मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यतानुसार यह एकादशी अपने नाम की तरह ही समस्त पापों से भी मुक्ति देने वाली तथा मोक्ष प्रदान करने वाली मानी गई है। इस एकादशी का व्रत रखने और कुछ खास उपाय करने से मनुष्य का जीवन बदल जाता है तथा सुख-समृद्धि से घर भर जाता है। इतना ही नहीं इस व्रत से पितृ देवता प्रसन्न होकर सफलता और हर तरह के पापों से मुक्ति का आशीर्वाद देते हैं। इस व्रत से मनुष्य हर क्षेत्र में सफलता पाता है तथा जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

आइए यहां जानते हैं पापमोचनी एकादशी पूजन के मुहूर्त और पूजा विधि :
कब रखा जाएगा एकादशी व्रत, जानें शुभ समय :
पापमोचिनी एकादशी 2024:- गुरुवार, 04 अप्रैल 2024 को
चैत्र कृष्ण एकादशी तिथि का प्रारंभ- 04 अप्रैल, 2024 को 07:44am से,
एकादशी तिथि का समापन- 05 अप्रैल, 2024 को 04:58am पर।

पापमोचिनी एकादशी पारण समय 2024 :
पारण (व्रत तोड़ने का) समय- 05 अप्रैल 12:43pm से 03:07pm तक।
पारण तिथि पर हरि वासर समाप्त होने का समय- 10:11am पर।
गौण पापमोचिनी एकादशी व्रत 2024- 05 अप्रैल, 2024 को शुक्रवार
गौण एकादशी पर पारण/व्रत तोड़ने का समय :- 06 अप्रैल को 05:32am से 07:56am तक।
बता दें कि पारण के दिन द्वादशी का समापन सूर्योदय के पूर्व ही हो जाएगा।

पूजा विधि : पापमोचिनी एकादशी यानी चैत्र कृष्ण एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्‍नान के बाद पीले वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्‍प लें।
घर के मंदिर में पूजा करने से पहले वेदी बनाकर 7 अनाज (उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा) रखें।
वेदी के ऊपर कलश की स्‍थापना करें और उसमें आम या अशोक के 5 पत्ते लगाएं।

अब भगवान श्री विष्‍णु की मूर्ति या तस्‍वीर स्थापित करें और पीले फूल, ऋतु फल और तुलसी दल समर्पित करें।
फिर धूप-दीप से विष्‍णु की आरती उतारें।
शाम के समय भगवान विष्‍णु की आरती उतारने के बाद फलाहार ग्रहण करें।
पापमोचिनी एकादशी व्रत के दिन रात्रि में शयन नहीं करना चाहिए, बल्‍कि भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करें।
अगले दिन ब्राह्मण और गरीब को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा देकर विदा करें। इसके बाद खुद भी भोजन कर व्रत का पारण करें।

ज्योर्तिविद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 9993874848

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 14 =