नैहाटी: अन्तर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच और ‘पड़ाव’ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था का मासिक गोष्ठी एवं काव्य सम्मेलन संपन्न

नैहाटी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच नैहाटी इकाई और ‘पड़ाव’ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मासिक गोष्ठी एवं काव्य सम्मेलन का आयोजन दिनांक 31/3/2024 दिन रविवार को मैत्रेय ग्रंथागार के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार एवं यात्रा संस्मरण लेखिका माला वर्मा ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में कवयित्री डॉ. इन्दु सिंह उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन नैहाटी शाखा के अध्यक्ष महोदया सिपाली गुप्ता ने की। काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ कवि बैजनाथ कुमार, धर्मदेव सिंह, यदुनन्दन प्रसाद, कार्तिक बांसफोर, डॉ. बिक्रम कुमार साव, राहुल सिंह, नवनीता दास, नैन्सी पाण्डेय, अंजलि गुप्ता, सुनिता तांती आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुमन सोनी ने किया।

इस कार्यक्रम में पड़ोसी देश बांग्लादेश के कवि ‘सिहाब रिफात आलम’ की कविता ‘प्रतीक्षा’ का अनुवाद ‘इंतज़ार’ शीर्षक से डॉ. बिक्रम कुमार साव ने पाठ किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =