Dead

कोलकाता में निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, महिला की मौत

Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एकबार फिर निर्माणाधीन इमारत गिरने की खबर प्रकाश में आई है। घटना उत्तर दमदम की बताई जा रही है। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम के उत्तर दम दम नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 स्थित विराटी शरत कॉलोनी में पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

A part of the building under construction collapsed in Kolkata, woman died

स्थानीय लोगों उसे ने बचाया और चिनार पार्क के पास एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस इस बात की जांच कर रही हैं कि निर्माणाधीन मकान का हिस्सा कैसे गिर गया। इस बहुमंजिला निर्माण की घेराबंदी कर दी गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 5 =