किसान के लिए खेत जरूरी या मछली ??

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत के कोलाघाट में रविवार को मछली झील के विरोध में लोगों ने फिर जुलूस निकाला । उत्तर मार्केंडयपुर , रामनगर – कृष्णनगर मछली झील विरोधी कमेटी की ओर से तीनों गांवों की परिक्रमा की गई । जिसमें दो सौ के करीब ऐसी महिला व पुरुष किसानों ने हिस्सा लिया जो मछली झील के लिए अपनी खेत कारोबारियों को नहीं देना चाहते । जुलूस में शामिल किसानों ने किसान के लिए खेत जरुरी या मछली ?? का नारा बुलंद करते हुए सवाल उठाया कि आखिर किसके स्वार्थ के लिए दो से तीन फसली खेतों में मछली झील तैयार की जा रही है।

क्या यह किसानों के हित में होगा। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि हाल में इस बाबत शासन के विभिन्न अंगों से पत्राचार भी किया गया है। आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। जुलूस में कोलाघाट ब्लॉक मछली झील विरोधी कमेटी के सचिव प्रशांत आदक व प्रशांत सामंत , निताई माईती , रतन मल्लिक , नारायण चंद्र माईती तथा सजल सोरेन समेत बड़ी संख्या में सदस्य व ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + twenty =