14 मार्च 2024 से लेकर 13 अप्रैल 2024 तक नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य

वाराणसी। 14 मार्च से खरमास लग गया है जो 13 अप्रैल तक रहेगा इस बीच शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, भूमि पूजन आदि सभी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। यह खरमास 14 मार्च दोपहर 12:46 से लगा, इस समय सूर्य देव कुंभ राशि से निकल के 12:46 दोपहर पर मीन राशि में प्रवेश किया और 13 अप्रैल तक सूर्य का गोचर मीन राशि में रहेगा यह समय खरमास कहलाएगा।

13 अप्रैल को रात 09:15 पर सूर्य जब मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे तब खरमास की समाप्ति होगी और इस समय से मांगलिक कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे।

सूर्य देव जब देवगुरु की राशि में जाएंगे तो अपने गुरु की सेवा मे रहेंगे,
इस समय सूर्य देव किसी मांगलिक कार्य में उपस्थित नहीं होगे। मांगलिक कार्यों में नवग्रहों की पूजा होती है, जब ग्रहों के राजा सूर्य ही उपस्थित नहीं होंगे तो मांगलिक कार्य कैसे होंगे। इस वजह से जब भी सूर्य देव बृहस्पति की राशियों मीन और धनु में आते हैं तो खरमास लग जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

ज्योर्तिविद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो.9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 2 =