तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के विभिन्न उपनगरीय स्टेशनों पर मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट की बुकिंग फिर से शुरू हो गई । इस बाबत महकमे से पहले ही दिशा – निर्देश संबंधित विभाग को मिल चुका था । बुधवार तड़के से विभिन्न स्टेशनों पर यह परिसेवा शुरू हो गई। इस बाबत स्टेशनों पर उद्घोषणा भी की जाती रही। बता दें कि मोबाइल से अन रिजर्व टिकट की सुविधा पहले भी थी। लेकिन केरोना काल में यह परिसेवा बाधित हुई। इसके नए सिरे से शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।
क्योंकि इससे टिकट खिड़कियों पर लगने वाली भारी भीड़ भाड़ से बचा जा सकता है। पेपरलेस होने से संक्रमण का खतरा भी नहीं और इससे टिकट सहेज कर रखने के झंझट से भी बचा जा सकता है । महकमे के अधिकारी कैसलेस सोसाइटी के लिहाज से भी इस सुविधा के फायदे गिनाते हैं । दूसरी ओर यात्रियों ने कहा कि लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद टिकट खिड़कियों पर भीड़ बढ़ने लगी थी । यह सुविधा शुरू होने से निश्चित रूप से भीडभाड़ की समस्या कम होगी ।