तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा स्थित वनमाली कॉलेज की फीस वृद्धि संबंधी अधिसूचना से विद्यार्थियों में काफी गुस्सा देखा गया। अराजनैतिक मंच का गठन कर विद्यार्थियों ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया है। विगत २ जनवरी को करीब एक हजार छात्र – छात्राओं की ओर से अध्यक्ष को सामूहिक पत्र मेल के माध्यम से भेजा गया था। सोमवार से स्टूडेंट्स यूनिटी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन शुरु हुआ। जिसमें शामिल छात्रों – छात्राओं में विदिशा जाना, अबु सईद व देवाशीष माईती आदि ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से हमारे परिवार की माली हालत खराब है। पिछले ९ महीने से कॉलेज बंद है। कब खुलेगा, पता नहीं। अगले सेमिस्टर की हमारी पूरी फीस जमा है।
ऑन लाइन परीक्षा की भी फीस ली गई । हमारे प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने हमारे साथ बैठक की। फीस कम करने का आश्वासन दिया गया। लिहाजा अगले आदेश तक हम अपना आंदोलन स्थगित रख रहे हैं। यदि देखा गया कि वर्द्धित फीस में नाममात्र की कटौती की गई है तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। इस संबंध में कॉलेज पदाधिकारियों का बयान नहीं मिल पाया।