रघुवंश पत्रिका के पुस्तक मेला अंक का हुआ लोकर्पण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के फिल्म सोसाइटी सभागार में ‘रघुवंश’ पत्रिका के पुस्तक मेला अंक का आधिकारिक रूप से लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर पत्रिका के संपादक श्रीकांत आचार्य ने स्वागत भाषण दिया। बैठक की अध्यक्षता अखबार के अध्यक्ष डॉ. शांतनु पांडा ने की।

पत्रिका के अनावरण समारोह में अतिथि के रूप में प्रख्यात निबंधकार व पूर्व प्रोफेसर कुमारेश घोष, प्रख्यात निबंधकार व शिक्षाविद् डॉ. संतोष घोराई, साहित्यप्रेमी उद्यमी चंदन बसु,

कवि अचिंत नंदी, पूर्व प्रधानाध्यापक व कवि नूपुर घोष, मुख्य शिक्षक स्वपन पायरा, कागोजेर नौका अखबार के संपादक वरुण विश्वास, शिक्षक,

रक्तदान आंदोलन और स्वर्ण रेखा भाषा प्रसार के कार्यकर्ता
सुदीप कुमार खांड़ा , फिल्म निर्देशक और अभिनेता अच्युत चटर्जी,

प्रचेष्टा अखबार के संपादक मुकुंदरम.चक्रवर्ती, कवि सौमेन मंडल तथा डुलुंग काव्य महोत्सव के नेता सोमेन मंडल सहित बड़ी संख्या में अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

Book fair issue of Raghuvansh magazine launched

अतिथियों ने लघु पत्रिकाओं के इतिहास, परंपरा और प्रासंगिकता के बारे में बताया। सभी ने रघुवंश पत्रिका की सराहना की और इसके निरंतर विकास की कामना की।

कवि मृत्युंजय जाना , कवि गोपेश रॉय, कवि मंगल हजारा, कवि और लोक संस्कृत शोधकर्ता शेखर महतो , कवि निर्माल्य खामखट, कवि शुक्ला पयड़ा ,

मौमिता बांकुड़ा , तनुश्री भट्टाचार्य, राजू राणा दास, राकेश दास, विश्वनाथ दिकपति, सुदीप कुमार खांडा आदि कविता पाठ किया।

पूरे कार्यक्रम की मेजबानी रीता देव बेरा ने की। अखबार के संपादक श्रीकांत आचार्य और अध्यक्ष प्रो. शांतनु पांडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =