Mamata Banerjee

NBSTC की 31 नयी बसों का करेंगी उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Kolkata Hindi News, कूचबिहार। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 7 फरवरी को एनबीएसटीसी की 31 नयी बसों का उद्घाटन करेंगी। एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने कूचबिहार में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

“कुछ महीने पहले कूचबिहार में पहले चरण की 31 नई बसें आई थीं। वे बसें अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 7 फरवरी को कोलकाता से वर्चुअली उन बसों का उद्घाटन करेंगी।”

पहले चरण की 31 बसें हर मंडल में अलग-अलग रूटों पर चलेंगी, इतना ही नहीं बल्कि कई रूटों पर पुरानी बसों की जगह उन रूटों पर नई बसें भी चलेंगी। दूसरे चरण की 12 बसें और तीसरे चरण की सीएनजी बसें जल्द ही कूचबिहार पहुंचेंगी।

पार्थप्रतिम रॉय ने कहा, ममता बनर्जी बालुरघाट और सिलीगुड़ी में दो एनबीएसटीसी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। एनबीएसटीसी ने आने वाले दिनों में यात्री सेवा को और अधिक उन्नत बनाने के लिए कई कदम और विचार रखे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 11 =