तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सबंग देश का एकमात्र ऐसा प्रखंड है , जहां 26 जल प्रकल्प है। यह सुविधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी और सोनिया गांधी के रायबरेली में भी नहीं है । यह बात तृणमूल कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद डॉ . मानस भुइयां ने कही । सोमवार को सबंग के तेमाथानी में अग्नि पीड़ित व्यवसायियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने ये बातें कही। इस अवसर पर स्थानीय विधायक गीता भुइयां समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि तेमाथानी सबंग का प्रवेश द्वार है। जल्द ही यहां सौंदर्यीकरण होगा और अग्निकांड पीड़ितों के पुनर्वास की हर संभव व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर शासकीय अधिकारियों से उनकी वार्ता हो चुकी है । विकास को लेकर प्रतिस्पर्धा स्वागत योग्य है । हमें इसी पर जोर देना चाहिए।
सबंग के विकास के लिए कई और अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बालीचक फ्लाई ओवर का मसला लंबे समय तक अधर में लटका था । कई साल पहले लालगढ़ ब्रिज के शिलान्यास समारोह में वे राज्य के सिंचाई मंत्री की हैसियत से उपस्थित थे । लौटते समय उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था , जिसके फौरन बाद उन्होंने रेलवे को राज्य के हिस्से की धनराशि आवंटित कर दी थी । जिसके बाद फ्लाई ओवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ । शेष विकास योजनाओं के लिए भी लोगों को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है ।