train1

बंगाल में अलग राज्य की मांग के लेकर छात्र संगठन ने रोकी रेल

Kolkata Hindi News, कोलकाता। जलपाईगुड़ी। 19 जनवरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में अखिल कामतापुर छात्र संघ (एकेएसयू) के सदस्यों द्वारा अलग राज्य की अपनी मांग को लेकर शुक्रवार को सुबह रेल की पटरियां अवरुद्ध किए जाने के कारण रेल सेवाएं बाधित रहीं।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के न्यू जलपाईगुड़ी-न्यू बोंगईगांव प्रखंड के बेटगारा स्टेशन पर नाकेबंदी सुबह सात बजे शुरू हुई। नाकेबंदी की वजह से सभी महत्वपूर्ण मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित हैं। जिन रेलगाड़ियों पर इसका असर पड़ा है उसमें न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

ऑल कामतापुर स्टूडेंट यूनियन (AKSU) नामक संगठन ने जलपाईगुड़ी के बेतगारा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे इस लाइन पर चलने वाला रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

छात्र संगठन अलग राज्य की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। पश्चिम बंगाल में अलग कामतापुर राज्य बनाने की मांग दशकों पुरानी है। इसे लेकर हिंसक आंदोलन भी हो चुका है।

कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) एक प्रतिबंधित राजबोंगशी संगठन है, जिसने 90 के दशक में अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर सशस्त्र आंदोलन चलाया था। हालांकि 2002 में यह हिंसक आंदोलन समाप्त हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − one =