Kolkata Hindi News, कोलकाता। गोबरडांगा निवासी सौमिक और उसका दोस्त एक पैर से साइकिल चलाकर अयोध्या लिए रवाना हुए। 22 जनवरी को अयोध्या के रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी और उससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच एक अलग ही तस्वीर उस समय देखने को मिली जब उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा 7 वार्ड नंबर निवासी सौमिक गोलदार और उनके दोस्त राकेश मंडल दोनों एक पैर से साइकिल चलाकर अयोध्या के लिए निकले।
सौमिक ने गोबरदंगा राम मंदिर में पूजा करके अपनी यात्रा शुरू की. पिछले साल गंभीर बीमारी के कारण सौमिक ने अपना एक पैर खो दिया था लेकिन इसके बावजूद सौमिक एक पैर से 1000 किलोमीटर साइकिल चलायेगा। राम के प्रति अपनी अटूट भक्ति के कारण उसने एक पैर से साइकिल चलकर अयोध्या के लिए निकल पड़ा है । सभी उसके जज्बे के सलाम कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।