Kolkata Hindi News, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर में वैकुंठ एकादशी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक शुरू हुआ I इसे लेकर मंदिरों में खासी चहल पहल रही।
वैकुंठ एकादशी दक्षिण भारतीयों खास कर तेलुगू भाषियों का एक बड़ा पर्व है। शहर के विभिन्न भागों में स्थित बालाजी मंदिर कमेटियों की ओर से पहले ही इस बाबत घोषणा कर दी गई थी।
तड़के मंदिर द्वार के पट का खोलना, सुप्रभात सेवा, श्री वरी अभिषेकम, थोमला सेवा, नगर संकीर्तन, बैकुंठ द्वारम उद्घाटन, अखंड गोविंदा नामावली, महा नेवेद्यम, पुलंग सेवा, गोविंदा नामावली संपूर्णम, कल्याण महोत्सव, अखंड दीप आराधना तथा एकांत सेवा जैसी क्रियाएं पूरी की गई। रविवार को भी कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा मंदिर समितियों की ओर से की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।