ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे संगठन के साथ 22 दिसंबर को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक बैठक करेंगे । उक्त बैठक का आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन के द्वारा वर्चुअल वेब लिंक के द्वारा किया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार मोहंती की अध्यक्षता में उक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के पदाधिकारियों का नेतृत्व ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद करेंगे।
दक्षिण पूर्व रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के हित संवर्धन हेतु 20 सूत्री कार्यसूची पर परिचर्चा की जाएगी। जिसमें मुख्य रुप से दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों रेलवे मंडलों यथा चक्रधरपुर, रांची, आद्रा एवं खड़गपुर में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करना, उनके रेलवे आवासों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप 24 घंटे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना, समय पर रेलवे कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान करना, रेलवे कॉलोनीओ को सुरक्षित बनाना, रेलवे कालोनियों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना, दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी मंडलों में संरक्षा संवर्ग में कार्यरत समस्त रेल कर्मचारियों को मानक के अनुरूप समस्त संरक्षा उपकरण एवं पोशाक उपलब्ध कराने के अलावे टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री को फुटओवर ब्रिज के द्वारा अभिलंब प्रारंभ करना, आर आर आई केबिन टाटानगर के बगल में स्थित समपार फाटक के स्थान पर रेल अंडर ब्रिज का निर्माण करना, टाटानगर से राउरकेला के बीच 1 जोड़ी ईएमयू ट्रेन का संचालन करना तथा भुनेश्वर राजधानी भाया चक्रधरपुर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग सम्मिलित है।
उक्त बैठक में चक्रधरपुर मंडल से ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के अध्यक्ष रामबाबू साह, वरीय उपाध्यक्ष आरसी बारिक, ऑडिटर शांति कुमारी, सहायक सचिव- नारायण महतो, चक्रधरपुर मंडल सचिव- बिहारी सिंह, अध्यक्ष- सरोज कुमार, चक्रधरपुर शाखा सचिव- बानेश्वर महतो,आद्रा मंडल से क्षत्रिय कार्यकारी अध्यक्ष- आनंद कुमार, सहायक सचिव- रजनीश कुमार, आद्रा मंडल सचिव- राजेश्वर, खड़गपुर मंडल से क्षेत्रीय ट्रेजरर- डी देवदास, खड़गपुर वर्कशॉप सचिव- एम श्रीनिवास राव, अध्यक्ष-आर मारथा, खड़गपुर मंडल सचिव-पी के पी राव, मंडल अध्यक्ष -कन्हैया राय, सदस्य- गणेश प्रसाद शिवहरे, रांची मंडल से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष- राजीव कुमार, संयुक्त सचिव-खगेश्वर महतो एवं सदस्य संजय कुमार चौरसिया बैठक में भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए महासचिव , ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ , दक्षिण पूर्व रेलवे कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि बैठक सकारात्मक होने की उम्मीद है।