” काला पानी ” के खिलाफ और अविलंब चुनाव की मांग पर होगा प्रदर्शन , समर्थन में पोस्टर व दीवार लेखन अभियान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : समस्त नगरपालिका चुनाव अविलंब कराए जाने और पालिका परिसेवा दुरुस्त करने की मांग पर कांग्रेस और वाममोर्चा ने कमर कस ली है । इस मुद्दे पर आगामी २३ दिसंबर को दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से नगरपालिका भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन की घोषणा की है । प्रदर्शन में माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम , वरिष्ठ भाकपा नेता व पूर्व विधायक संतोष राणा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर राय के उपस्थित रहने की घोषणा की गई है । इसे लेकर शहर के विभिन्न भागों में पोस्टर लगाने के साथ ही दीवार लेखन भी शुरू किया गया है ।

प्रदर्शन का आह्वान करने वाले नेताओं का कहना है कि स्थानीय नगरपालिका के कई वार्डों में नलों से काला पानी आने की शिकायतें मिल रही है । तत्काल इस समस्या का समाधान होना चाहिए। लोगों को साफ पानी मिलनी चाहिए । पालिका की अन्य परिसेवाओं की गुणवत्ता में सुधार भी हमारी मांगों में शामिल है । वहीं हमारा विरोध शासक दल के निकाय चुनाव को लंबित रखने पर भी है । टी एम सी ने सत्ता सुख भोगने का यह चोर दरवाजा ढूंढ निकाला है। चुनाव अधर में लटकाए रखो और सत्ता सुख भोगो । अब यह नहीं चलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 15 =