तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : ओल्ड कंसाई नदी समेत नहरों की मरम्मत की मांग पर घाटाल मास्टर प्लान रूपायन संग्राम कमेटी की ओर से संबंधित शासकीय अधिकारियों को स्मार पत्र सौंपा गया । प्रतिनिधि दल में शामिल कमेटी के पदाधिकारियों में संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक व देवाशीष माईती तथा कोषाध्यक्ष कन्हैय लाल पाखिरा आदि शामिल रहे। कमेटी की ओर से ओल्ड कंसाई नदी के साथ ही चंदर्ेश्वर – गोमराई , पायरासी और खिराई व बख्शी नहरों की मरम्मत , स्थानों का चिन्हित करण , नियम के अनुसार योजनाओं के क्रियान्वयन को कमेटी के गठन आदि की मांग रखी गई ।
कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगों में नदी व नहरों पर बने पुलों को कंक्रीट करने , केटिया व कटान खाल संस्कार , केटिया और कटान के संयोग स्थल पर लॉक गेट का निर्माण तथा चंदर्ेश्वर खाल को शिलावती नहर के साथ जोड़ने की मांग शामिल है । जिससे संबंधित गांवों की अर्थ व्यवस्था को गति मिल सके । ग्रामीण अर्थ व्यवस्था और जन जीवन के लिहाज से यह जरूरी है । साफ मौसम में ही यह कार्य पूरा कर लेना जरूरी है ।