सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 18, 19 और 20 को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी. आज बागडोगरा एयरपोर्ट पर खड़े होकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं. बंगाल के 100 दिनों के काम का पैसा, बंगाल के घरों और ग्रामीण सड़कों और स्वास्थ्य क्षेत्र का पैसा रोक दिया गया है. .बंगाल से जीएसटी का पैसा निकाला जा रहा है लेकिन बंगाल को पैसा नहीं दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कुछ सांसदों के साथ लेकर बंगाल का बकाया पैसा मांगने जा रही हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे समय नहीं दिया गया तो भी मैं दिल्ली जा रही हूं। मुख्यमंत्री आज कार्शियांग की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बागडोगरा हवाईअड्डे के रास्ते अलीपुरद्वार के लिए रवाना हो गईं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
https://kolkatahindinews.com/demo/lenders-are-avoiding-funding-coal-energy-renewables-are-getting-benefit/