Train

बर्धमान में फिर पटरी से उतरी माल गाड़ी, रेल यातायात बाधित

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं। शनिवार सुबह हुई इस दुर्घटना की वजह से पूर्वी बर्दवान की कालना और कटवा शाखा में अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार रंगपाड़ा के पास स्टेशन नवीकरण कार्य के दौरान मालगाड़ी के पहिये ट्रैक से नीचे उतर गये।

इसके बाद जब लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों का परिचालन रोका गया तो नियमित तौर पर दफ्तर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे कटवा जा रही एक मालगाड़ी का पहिया रेल लाइन से उतर गया। परिणामस्वरूप, अप और डाउन शाखाओं पर ट्रेनों की आवाजाही दो घंटे के लिए रोक दी गई।

हालांकि सुबह 7:30 बजे से ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। अधिकारी ने बताया कि अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ” ट्रेनों की आवाजाही में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई क्योंकि, उस समय उस रेलवे शाखा पर ट्रेनों की संख्या बहुत कम होती है।वहीं, रविवार को भी परेशानी रहेगी।

नवीनीकरण के कारण बर्दवान-हावड़ा कॉर्ड शाखा पर छुट्टियों के दिनों में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य नहीं रहेगी। रेलवे लाइनों, सिग्नलों और विद्युत ओवरहेड्स की मरम्मत की जाएगी। हावड़ा-बर्दवान शाखा पर भी कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, रविवार को हावड़ा से चलने वाली दो कॉर्ड लाइन लोकल ट्रेनें 37315 और 37825 रद्द कर दी गई हैं। 36840 डाउन लोकल ट्रेन बर्दवान से और 37326 डाउन लोकल ट्रेन तारकेश्वर से रद्द कर दी गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 2 =