तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुरवासियों को नया पुल जल्द मिल जाएगा । विरोधी दल खासकर तृणमूल कांग्रेस रेलवे की आड़ में राजनीतिक हित साधने में जुटी है । यह आरोप भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने लगाया । सोमवार को शहर के ओल्ड सेटलमेंट स्थित दलीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया । पार्टी के खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अभिषेक अग्रवाल और मध्य मंडल अध्यक्ष श्री राव ने कहा कि खड़गपुर टाउन थाने के सामने स्थित निर्माणाधीन रेलवे पुल पर यातायात बहाल करने के लिए सांसद दिलीप घोष लगातार प्रयासरत हैं । कई बैठकों में इस मुद्दे को उठाया गया । हमें पता है कि पुल बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है । क्योंकि पुल के दूसरी ओर दो बड़े अस्पताल अवस्थित हैं ।
कोरोना काल की वजह से पुल मरम्मत का कार्य बाधित हुआ । पुल पर आंशिक यातायात शुरू करने की भी कोशिश हुई । उप चुनाव में बड़ी – बड़ी बातें करने वाले तृणमूल कांग्रेस नेता ही आज परिदृश्य से गायब है । जबकि देरी का ठीकरा हमारे सिर फोड़ने की कोशिश हो रही है । रेलवे की आड़ में राजनीति हो रही है । किसी योजना के क्रियान्वयन में देर होती है तो दोष हमारे सिर मढ़ा जाता है । लेकिन उपलब्धियों का श्रेय हमें नहीं दिया जाता । जबकि गेट बाजार स्थित सब्जी मार्केट समेत कई जगह अच्छी सड़के बनी है । विकास के नए सोपान तय हुए हैं । उन्होंने कहा कि अगले साल जून – जुलाई तक पुल बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है ।