तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व मेदिनीपुर जिले में सियासी सरगर्मियां चरम पर रही । राजनीतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) और इसके सहयोगी संगठन आल इंडिया किसान और खेत मजदूर संगठन की ओर से जनपद के पांशकुड़ा , मेचेदा , बाजकुल और एगरा आदि इलाकों में व्यापक धरना – प्रदर्शन किया गया । पांशकुड़ा में धरना मंच की अध्यक्षता पांशकुड़ा बाढ़ प्रतिरोध कमेटी के अध्यक्ष नारायण चंद्र प्रमाणिक ने की ।जबकि वक्तव्य रखने वालों में उत्पल प्रधान व नारायण चंद्र नायक प्रमुख रहे । प्रदर्शन में एआइडीएसओ , एआइयूटीयूसी तथा माइग्रेंट वर्कर्स एसोसिएशन समेत अन्यान्य सहयोगी संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही ।प्रोगर्ेसिव कल्चलर एसोसिएशन से जुड़े कलाकारों ने गीत – संगीत के माध्यम से आंदोलनकारियों का उत्साहवर्धन किया ।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन समेत विभिन्न अराजक घटनाओं के चलते देश संकट काल से गुजर रहा है । जबकि सरकार संवाद के बजाय हठधर्मिता का परिचय दे रही है । कारपोरेट स्टाइल में देश और सरकार चलाने की कोशिश हो रही है । इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।